दिल्ली:
कांग्रेस पार्टी ने अडानी ग्रुप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी ने दावा किया है कि अडानी समूह एक चीनी फर्म के साथ मिलकर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि पीएम मोदी, अडानी के साथ-साथ चीन को भी बचाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी और अडाणी ग्रुप पर यह सनसनीखेज आरोप लगाया.

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ”अभी तक यही पता था कि चीन के साथ सिर्फ मोदी जी के अच्छे संबंध हैं. लेकिन अब उनके दोस्त अदानी जी का भी खुलासा हो गया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मीडिया को बताया कि अडानी की कई परियोजनाओं में एक चीनी फर्म शामिल है और इनमें से कई परियोजनाएं रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं। कांग्रेस ने दावा किया कि अडानी समूह, एक चीनी फर्म के साथ मिलकर देश के बुनियादी ढांचे में हस्तक्षेप कर रहा है, जो कि एक राष्ट्र-विरोधी गतिविधि है।

कांग्रेस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि इस चीनी फर्म का नाम ‘पीएमसी प्रोजेक्ट्स’ है और यह अडानी एंटरप्राइजेज के परिसर से संचालित होती है। कांग्रेस के मुताबिक, इस चीनी फर्म ‘पीएमसी प्रोजेक्ट्स’ का मालिकाना हक एक चीनी नागरिक मोरिस चांग के पास है। कांग्रेस का दावा है कि मॉरिस चांग के पिता चांग चुंग-लिंग गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी के करीबी दोस्त और बिजनेस पार्टनर हैं।