विकास/विक्रांत
फिल्मों और टीवी की दुनिया के मशहूर अभिनेता यूसुफ हुसैन का निधन हो गया है। उनके निधन की जानकारी बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर दी है।

हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि आज वो सच में अनाथ हो गए हैं। अभिनेता यूसुफ हुसैन ‘विवाह’, ‘धूम 2’, ‘खोया खोया चांद’, ‘क्रेजी कुक्कड़ फैमिली’, ‘रोड टू संगम’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

हंसल मेहता ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ”मैंने शाहिद के 2 शेड्यूल पूरे कर लिए थे और लेकिन फिर भी मैं अटक रहा था। मैं परेशानी में था। एक फिल्ममेकर के तौर पर मेरा करियर लगभग खत्म होने को था। उसी वक्त वह (यूसुफ हुसैन) आए और बोले मेरे पास एक फिक्स्ड डिपॉजिट है और अगर तुम परेशानी में हो तो वह मेरे किसी काम का नहीं है। उन्होंने मुझे चेक साइन करके दी और शाहिद पूरी हुई। ऐसे थे यूसुफ हुसैन। आप मेरे लिए एक पिता की तरह थे। अगर जिंदगी जिंदा होती तो वह शायद उन्हीं के रूप में होती।’

हंसल मेहता ने आगे लिखा, ” आज वह (यूसुफ हुसैन) चले गए हैं ताकि स्वर्ग में सभी लड़कियों को विश्व सुंदरी और हर मर्द को सबसे हसीन नौजवान बोल सकें। आखिर में मैं क्या बोलूं, ‘लव यू लव यू लव यू’। यूसुफ साहब मैं आपके दिए इस नई जिंदगी का आभारी हूं। मैं सच में आज अनाथ हो गया हूं। अब मेरी जिंदगी पहले जैसी नहीं होगी। मैं तरह आपको याद करने वाला हूं। मेरी उर्दू खराब ही रहेगी और हां- लव यू लव यू लव यू।”

बता दें, यूसुफ हुसैन ने ‘विवाह’, ‘धूम 2’, ‘खोया खोया चांद’, ‘क्रेजी कुक्कड़ फैमिली’, ‘रोड टू संगम’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साल 2012 में TOI को दिए साक्षात्कार में कहा था कि वह अभी भी एक हमसफर की तलाश में है। उन्होंने कहा था- हां, मैंने तीन बार शादी की है लेकिन मैं शायद अभी भी उस पूरी तरह से समझदार साथी की तलाश में हूं। लेकिन मैं अब 60 साल का हो गया हूं, शायद वह तलाश कभी खत्म नहीं होगी!