एक्टर गोविंदा फिर राजनीति में, शिवसेना शिंदे गुट में हुए शामिल
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं। एक्टर अपनी दूसरी चुनावी पारी खेलने के लिए तैयार हैं। इस बीच अब बी-टाउन में चीची के नाम से मशहूर गोविंदा ने शिवसेना शिंदे गुट में शामिल होने पर रिएक्ट किया है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर इतने साल बाद राजनीति के मैदान में आने पर गोविंदा ने क्या कहा?
शिवसेना शिंदे गुट में शामिल होने पर गोविंद ने कहा कि मैं शिंदे साहब को धन्यवाद करना चाहता हूं। मेरे लिए आज के दिन पार्टी में शामिल होना ऊपरवाले का बड़ा आशीर्वाद है। एक्टर ने आगे कहा कि मैं साल 2004 से 2009 तक राजनीति में था, लेकिन जब मैंने राजनीति के मैदान से अपने कदम पीछे किए थे, तो मुझे नहीं लगा था कि मैं वापस चुनावी मैदान में आउंगा।
इतना ही नहीं बल्कि इसके आगे गोविंदा ने कहा कि 14 साल के वनवास के बाद जहां राम राज है अब मैं वहां वापस आया हूं। मुझे पर जो भरोसा जताया गया है उसे मैं सही से निभाते हुए इस पर खरा उतरूंगा। बीते 14-15 साल से महादेव का नाम लेकर काम किया है और आगे भी वफादारी और ईमानदारी से अपने काम को करूंगा।
गोविंदा ने कहा कि वो आर्ट और कल्चर के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसे कैसे प्रमोट करें और इसका विकास कैसे करें मैं इस पर काम करना चाहता हूं। वहीं, शिवसेना शिंदे गुट में शामिल होने एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैं भी गोविंदा को दिल से वेलकम करना चाहता हूं। आज शिवजयंती के खास मौके पर और इस पवित्र दिन पर एक्टर का प्रार्टी में तहे दिल से वेलकम है।