• पुलिस की त्वरित कार्रवाई में हत्थे चढ़ा एक आरोपी
  • पर्दाफाश कर पुलिस ने बचाई साख, नशेड़ी बाबा फरार
  • छात्रा को वश मे करने हेतु युवक ने लिया बाबा का सहारा
  • पुलिस ने शुरू की एनएसए के तहत कार्यवाही

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच। नगर क्षेत्र की इण्टरमीडिएट छात्रा पर एसिड फेंककर जिलेभर मे सनसनी फैलाने वाले प्रकरण के मुख्य आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्त में लेकर पुलिसिया कार्यशैली पर लग रहे आरोपो से इतिश्री पा ली। पुलिस के अनुसार छात्रा से टूट चुकी मित्रता के बाद आरोपी ने छात्रा को वश मे करने के लिये एक बाबा नामक युवक का सहारा लिया और बाबा ने छात्रा के ऊपर एसिड से हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी दूसरे युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने एसिड हमले के दोनो आरोपियो पर एनएसए के तहत कार्यवाही शुरू कर दी।

प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार की शाम करीब 6 बजे नाजिरपुरा मोहल्ले के पूर्वी छब्बन चैराहा निवासी तारिक जमील उर्फ अज्जू की इण्टरमीडिएट की छात्रा उमरा (17) प्रतिदिन की भांति कोचिंग पढ़कर घर की ओर जा रही थी। इस बीच दुलदुल हाउस के निकट पीछा कर रहे एक युवक ने छात्रा पर अचानक एसिड फेंका और मौके से फरार हो गया। एसिड अटैक के बाद छात्रा का चेहरा, हाथ व शरीर का कुछ हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को उपचार हेतु मेडिकल कालेज पहुंचाया।

जिले में सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही सीओ सिटी टी0एन0 दूबे, नगर कोतवाल अरूण कुमार द्विवेदी, चैकी चैक इंचार्ज चन्द्रप्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और आसपास के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सी.सी. टीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस ने सी.सी. टीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान की कोशिश की और सर्विलांस व क्षेत्रीय लोगो के बयान के आधार पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने एसिड अटैक के हमलावर आरोपी को मंगलवार की देर शाम नगर के रोडवेज बस अड्डे के पास धर दबोचा।

पुलिस गिरफ्त मे आये आरोपी युवक एहतशाम उर्फ सद्दाम पुत्र अजीजुल रहमान निवासी काजीपुरा दक्षिणी ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी छात्रा उमरा के साथ मित्रता थी, परन्तु करीब 3-4 माह पूर्व उसकी मित्रता टूट गई। युवक एहतशाम ने बताया कि सुहेल उर्फ पी0के0 बाबा पुत्र नफीस निवासी गुल्लावीर कालोनी जो नशेड़ी प्रवत्ति का व्यक्ति था और जादू-टोना करना जानता था, के सहयोग से छात्रा को अपने वश मे करने के लिये उसे 2 हजार रूपये मे तय कर लिया। पहले पी0के0 बाबा द्वारा मिट्टी फेंकने का प्रयास किया गया और नाकाम होने पर बाबा ने छात्रा के ऊपर एसिड से हमला कर दिया।


इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार का कहना है कि एसिड अटैक के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है जिसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस दोनो आरोपियो के खिलाफ एनएसए के तहत कार्यवाही अमल मे ला रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=ZOT1IiRF_nQ&t=33s

बेटियो व अभिभावको के मन मे सुरक्षा को लेकर कई प्रश्न

प्रदेश में काफी अर्से से चर्चा मे रही छात्राओ व किशोरियो पर एसिड अटैक के हमले की वारदातो के बाद जिले में एकाएक घटी छात्रा पर एसिड अटैक की वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिये है। भले ही पुलिस ने तत्परता व सजगता दिखाते हुए मात्र 24 घंटो के अन्दर मुख्य आरोपी को दबोचकर प्रकरण का पर्दाफाश कर दिया हो और आरोपियो के खिलाफ एनएसए के तहत कार्यवाही अमल मे ला रही हो। मगर कहीं न कहीं नगर समेत जिलेभर के छात्रा व किशोरियो के मन मे यह सवाल गूंजेगा कि क्या आखिर वो घर से स्कूल, कोचिंग व बाजार जाने व लौटने के दौरान पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेंगी। एसिड अटैक की घटना के बाद अधिकांश अभिभावक भी बेटियो की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आने लगे है कि आखिर वो किस प्रकार पुलिसिया कार्यशैली पर विश्वास करें। घटना घटित होने के बाद भले ही आरोपी को पकड़ लिया जाये और उसे सख्त से सख्त सजा दिला दी जाये पर पीड़ित व उसके परिजनो को क्या पहले की तरह सुरक्षा का अहसास हो सकेगा। यह अपने आप मे एक प्रश्नचिन्ह है?