किसानों को रौंदने का आरोपी जेल से रिहा
टीम इंस्टेंटखबर
लखीमपुर हिंसा में किसानों को कार से रौंदने के मुख्य आरोपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आशीष मिश्रा जमानत पर जेल से रिहा हुआ। कोर्ट ने आरोपी आशीष मिश्रा को 6 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है। टेनी पुत्र करीब चार महीने से लखीमपुर खीरी की जेल में था।
बता दें कि करीब चार महीने पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम की अगवानी करने आ रहे आशीष मिश्रा ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें 4 किसानों और एक पत्रकार सहित 8 लोगों की मौत गई थी। इस मामले में आशीष मिश्रा के नाम दर्ज रिपोर्ट हुई थी। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते आशीष मिश्रा को पेश होने के लिए नोटिस चस्प किया था। इसके बाद 9 अक्टूबर आशीष मिश्रा ने समर्पण कर गिरफ्तारी दी थी।
फिर सीबीआई ने भी अपनी जांच में आशीष मिश्रा को आरोपी बनायाा। इसके बाद मामला उच्च न्यायालय में पहुंच गया, जहां लखनऊ खंड ने जमानत दे दी, लेकिन धारा 302 और धारा 120 बी के चलते वह बाहर नहीं आ पा रहा था।
लखीमपुर पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट में आशीष मिश्रा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 302, 307, 326, 34, 427 और 120B के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा, उस पर आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत भी केस दर्ज हुआ है।