14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया ‘गालीबाज’ नेता
नोएडा:
नोएडा पुलिस ने 25 हजार के इनामी ‘गालीबाज’ भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी को मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद शाम 5 बजे नोएडा पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद देर शाम उसे कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने सुनवाई करते हुए त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस की हिरासत में जाते हुए आरोपी मीडिया के सवालों से बचता रहा. हालांकि उसकी हेकड़ी कम होती नहीं दिखी.
नोएडा पुलिस ने बताया कि आरोपी फ्लाइट के जरिए शुरू में लखनऊ में भागना चाहता था. पहले वह दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ गया, फिर मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, ऋषिकेश गया. फिर वापस मेरठ के आसपास घूमता रहा. उसने दो बार अपने मोबाइल बदले और गाड़ियां बार-बार बदलीं. आज सुबह आरोपी को मेरठ के पास से उसके सहयोगियों के साथ अरेस्ट कर लिया गया. उसके साथ नकुल त्यागी, संजय और राहुल को भी पकड़ा गया. आरोपी के पास 5 गाड़िया हैं जो कि बरामद कर ली गई हैं.
पुलिस के मुताबिक खुद को भाजपा नेता बताने वाले श्रीकांत त्यागी ने हर गाड़ी के वीआईपी नंबर के लिए एक लाख 10 हज़ार रुपये खर्च किए थे. उसके पास जो विधायक का स्टीकर था वह उसे स्वामी प्रसाद मौर्या से मिला था. उसकी संपत्तियों की जांच जारी है. आरोपी ने कहा है कि उसने महिला के साथ जो भी किया, वह गलत किया है इस पर इसे पछतावा है.
वहीं महिला से गाली-गलौच करने के आऱोपी त्यागी को गिरफ्तारी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 3 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया गया है. एसीएस होम अवनीश अवस्थी 2 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है, जबकि 1 लाख रुपए का इनाम डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान देंगे.