सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले मेहमान ओपनर बने अब्दुल्लाह शफ़ीक़
कोलम्बो:
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के स्टार ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने कमाल कर दिया है। इस खिलाड़ी ने पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक ठोका। वह 201 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के दम पर वह कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में डबल सेंचुरी जमाने वाले पहले मेहमान ओपनर बन गए हैं।
पाकिस्तान के स्टार ओपनर अब्दुल्ला पाकिस्तान की ओर से सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में जावेद मियांदाद पहले, जबकि हनीफ मोहम्मद दूसरे स्थान पर हैं। खास बात ये है कि शफीक का ये पहला दोहरा टेस्ट शतक है। वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले 24वें बल्लेबाज बने।
23 साल के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे टीमों के खिलाफ शतक जमा चुके हैं।
अब्दुल्ला शफीक के करियर पर एक नजर डालें तो पाकिस्तान के लिए उन्होंने 14 टेस्ट, 3 वनडे और 6 टी20 मुकाबले खेले हैं। क्रिकेट में 50.83 की औसत से इस खिलाड़ी ने 1220 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 201 रनों का है। वनडे में उनके नाम 28 और टी20 में सिर्फ 64 रन दर्ज हैं।
अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम 1-0 से आगे चल रही है। दूसरा टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 397 रनों की लीड ले ली है। श्रीलंका ने पहली पारी में 166 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 563 रन बना दिए हैं।