आप की झाड़ू ने पंजाब में किया सफाया, 92 सीटों का प्रचंड बहुमत
टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब में आम आदमी पार्टी की झाड़ू ने सबका सफाया कर दिया. राज्य की 117 सीटों के नतीजों में 92 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल किया है. कांग्रेस महज 18 सीटों पर सिमट गई, उसे 59 सीटों का नुकसान हुआ है. अकाली दल 4 सीटों पर रहा, ये पिछली बार से 11 कम है. बीजेपी गठबंधन 2 पर है, उसे एक सीट का नुकसान है.
आप की आंधी का अंदाजा इसी बात से लगता है कि इसमें कांग्रेस के नवजोत सिद्धू, सीएम चरणजीत चन्नी, अकाली दल नेता व पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी चुनाव हार गए. आप के सीएम पद का चेहरा भगवंत मान रिकॉर्ड मतों से धुरी से जीते.
पंजाब में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे भगवंत मान ने कहा कि वो मुख्यमंत्री पद की शपथ राजभवन की बजाय नवांशहर के खाटकरकलान में होगी, जो शहीद भगत सिंह का पैतृक गांव है. उन्होंने ऐलान किया कि मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम की जगह भगत सिंह और बाबा अंबेडकर की फोटो होगी. भगवंत मान ने धुरी से 58 हजार रिकॉर्ड वोटों से धमाकेदार जीत पाए.