AAP ने प्रयागराज से लखनऊ के लिए निकाली रोजगार गारण्टी पदयात्रा
प्रयागराज : रोज़गार मुद्दे पर नौजवानों को रिझाने के लिए आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में प्रयागराज से रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत कर दी. यह यात्रा आज संगम नगरी से शुरू हुई और इसका समापन 10 जुलाई को राजधानी लखनऊ में होगा. यात्रा के जरिए आम आदमी पार्टी जहां एक तरफ युवाओं व बेरोजगारों को रिझाते हुए उन्हें अपनी पार्टी से जोड़ने की कोशिश कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारी के आंकड़ों को पेश कर सूबे की योगी सरकार पर सियासी निशाना भी साधा जा रही है।
आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया और युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाएं और रोजगार गारण्टी पाएं, आम आदमी पार्टी के अनुसार इस यात्रा में हर दिन लगभग बीस किलोमीटर की दूरी तय करने का लक्ष्य तय किया गया है। आम आदमी पार्टी इस यात्रा के द्वारा यूपी में अपनी सियासी ताकत दिखाने का प्रयास करेगी।
बताते चले कि आम आदमी पार्टी अब दिल्ली के बाहर पंजाब, गुजरात और यूपी में भी अपनी दमदार मौजूदगी दिखाना चाहती है इसके लिए वह यूपी में बहुत सक्रिय और गंभीर है. AAP ने यूपी का प्रभारी तेज़ तर्रार सांसद संजय सिंह को बनाया है और संजय सिंह भी पूरे तेवर के साथ भाजपा और योगी सरकार पर हमलावर हैं फिर वह चाहे जन्मभूमि ज़मीन खरीद में घोटाले का मामला हो या बेरोज़गार नौजवानों की नौकरी का.