यूपी चुनाव में AAP का बिजली का दांव: खेती के लिए मुफ्त बिजली, हर कनेक्शन पर 300 यूनिट की छूट
तौक़ीर सिद्दीकी
उत्तर प्रदेश के असेम्ब्ली चुनाव में कल सबसे पहले 100 उम्मीदवारों की सूची का एलान करने वाली आम आदमी पार्टी ने आज अपना पुराना और आज़माया हुआ मुफ्त बिजली का दांव चल दिया है.
आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने आज लखनऊ में ऐलान किया है कि यूपी में सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर ही घरेलू उपयोग के लिए हर कनेक्शन पर 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. इसके अलावा सिसोदिया ने प्रदेश के सभी किसानों को खेती के लिए मुफ्त बिजली देने का वादा भी किया।साथ ही बिजली बक़ाय की माफ़ी की भी बात कही.
सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जब दिल्ली में दूसरे राज्यों से बिजली खरीदकर 24 घंटे बिजली की सप्लाई कर सकती है तो उत्तर प्रदेश में बहुत से संसाधन हैं, यहाँ बिजली बनाई जा सकती है, ऐसे में यूपी में 24 घण्टे बिजली की मुहैया कराना कोई बड़ी बात नहीं। आप सरकार बनते ही पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली की सप्लाई सुनिश्चित हो जाएगी।
गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मुफ्त बिजली के दांव ने उसे सत्ता तक पहुँचाने में बहुत मदद की थी. इसीलिए वह अपने इस दांव को पंजाब, गोवा, उत्तरखंड और उत्तर प्रदेश में भी आज़माना चाह रही है. याद रहे कि यूपी बिजली काफी मंहगी है और 300 प्रति उपभोक्ता पावर कंस्यूमर्स के लिए एक बहुत बड़ी राहत की बात हो सकती है.
बता दें कि यूपी के विधानसभा चुनाव में आप पूरी ताकत के साथ उतरने की तैयारी में है. आम आदमी पार्टी ने यूपी की 100 विधानसभा सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियों (प्रभारी) के नाम तय कर लिए. पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में इनके नामों की घोषणा की है. संभावित उम्मीदवारों की इस पहली लिस्ट में पिछड़े वर्ग के 35 प्रतिशत लोगों को जगह दी गई है.