AAP सांसदों ने मोदी के खिलाफ संसद में लगाए नारे
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के दो सांसदों संजय सिंह और भगवंत मान ने कृषि कानूनों के खिलाफ संसद के सेंट्रल हॉल में नारेबाजी की. यह हंगामा उस समय हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इसका वीडियो भी शेयर किया.
संजय सिंह का ट्वीट
संजय सिंह ने वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह और उनके साथ भगवंत मान कृषि कानूनों के खिलाफ सेंट्रल हॉल के अंदर नारेबाजी कर रहे हैं और हाथ में पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनमें से एक ने कहा, “किसान विरोधी काला कानून वापस लो.”
नारो के बीच बाहर निकल गए पीएम
वीडियो में कई नेता प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. कुछ नेताओं से बातचीत करके प्रधानमंत्री सेंट्रल हॉल से बाहर निकल जाते हैं. इस बीच, भी आप सांसद लगातार नारेबाजी करते रहे.