शतरंज चैपियन विश्वनाथन आनंद का रूप धर सकते हैं आमिर खान
कुछ वक्त पहले ही खबर आई थी कि फिल्ममेकर आनंद एल राय शतरंज चैपियन विश्वनाथन आनंद की जिंदगी पर फिल्म बनाने वाले हैं। फिल्म को महावीर जैन प्रोड्यूस करेंगे और यह साल 2022 में फ्लोर पर आ सकती है। हालांकि फिलहाल फिल्म के स्टारकास्ट को लेकर कोई खबर नहीं दी गई है, लेकिन निर्माता की मानें तो इस बायोपिक के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सही च्वॉइस रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म की घोषणा प्रोडक्शन टीम जल्द ही करेगी। फिलहाल इसकी स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है। इस फिल्म में आनंद के बचपन से लेकर इंडिया के पहले ग्रैंड मास्टर की कहानी बताई जाएगी। पांच बार के विश्व चैंपियन रहे विश्वनाथन आनंद की कहानी को दुनिया के सामने लाने के लिए निर्माता उत्साहित हैं।
महावीर जैन ने कहा, यह हमारे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। फिलहाल हम इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, इसीलिए कास्टिंग को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मुझे लगता है कि आमिर खान इस किरदार को अच्छे से निभा पाएंगे, लेकिन फिलहाल कास्टिंग कई फैक्टर पर निर्भर करेगी।
देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में मुख्य किरदार कौन निभाता दिखेगा। गौरतलब है कि, विश्वनाथन आनंद के पास इसके पहले बायोपिक बनाने के लिए कई प्रस्ताव आए थे लेकिन उन्होंने उन्हें दरकिनार कर दिया था। लेकिन आनंद एल राय के आइडिया से वो प्रभावित हुए फिल्म के लिए हामी भर दी।