दिल्ली:
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर छिड़ी बहस के बीच आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर मोदी सरकार के साथ खड़ी नजर आ रही है. AAP के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि आम आदमी पार्टी सैद्धांतिक तौर पर यूसीसी का समर्थन करती है. संदीप पाठक ने कहा, ‘अनुच्छेद 44 भी कहता है कि UCC होना चाहिए.

हालाँकि, संदीप पाठक ने यह भी कहा है कि यह भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली में है कि जब भी चुनाव आते हैं तो वे जटिल से जटिल मुद्दे लेकर आते हैं।

संदीप पाठक ने आगे कहा, ‘यूसीसी लागू करने और इस मुद्दे को सुलझाने से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है. बीजेपी सिर्फ भ्रम की स्थिति पैदा करती है, ताकि देश में बंटवारा किया जा सके और फिर चुनाव लड़ा जा सके. क्योंकि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 साल में काम किया होता तो काम के लिए समर्थन होता, प्रधानमंत्री के पास काम के लिए समर्थन नहीं है, इसलिए वह UCC का सहारा लेंगे.