स्पोर्ट्स डेस्क
वनडे टीम की कप्तानी विराट से छीनने के फैसले पर मचे घमासान के बाद BCCI प्रमुख सौरव गांगुली इस फैसले को सही साबित करने में जुटे हुए हैं, सौरव गांगुली ने अपनी बातों उम्मीद जताई है कि राहुल के नेतृत्व में टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंट (ICC टूर्नामेंट) जीतने में सफल होगी। सौरव की बातों से यह साबित हो गया कि विराट को हटाने की असली वजह ICC टूर्नामेंट में नाकामी है.

अपने एक इंटरव्यू में बीसीसीआई प्रेसीडेंट ने कहा कि रोहित पहले के कप्तानी को तरह ही टीम का नेतृत्व करने के काबिल हैं. इसलिए ही सेलेक्टर्स ने भरोसा जताया है. गांगुली ने कहा, आईपीएल में उसका रिकॉर्ड जबरदस्त है. उसने पांच खिताब जीते हैं. उसने दो साल पहले एशिया कप में भारत की कप्तानी की थी जिसमें भारत बिना कोहली के भी जीता था. उसके बिना खिताब जीतना टीम की ताकत को दिखाता है. इसलिए उसे बड़े टूर्नामेंट में सफलता मिलती है. उसके पास अच्छी टीम है. उम्मीद है कि वे सब मिलकर कामयाबी हासिल करेंगे.

टी20 और वनडे टीम में एक ही कप्तान रखना क्यों जरूरी है, इस सवाल पर गांगुली ने कहा कि एक अच्छी टीम में ज्यादा लीडर नहीं होते हैं. कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने के बारे में सौरव गांगुली ने दोहराया कि उन्होंने उनसे ऐसा नहीं करने को कहा था. लेकिन कोहली ने वर्कलोड का हवाला देते हुए टी20 कप्तानी से अलग होने की बात कही थी.