95 प्रतिशत भारतीयों को पेट्रोल की ज़रुरत नहीं, योगी के मंत्री का नया खुलासा
टीम इंस्टेंटखबर
एक तरफ पूरा देश पेट्रोल-डीज़ल की आसमान छूती कीमतों से त्राहि त्राहि कर रहा है वहीँ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री की नज़रों में तो यह कोई समस्या ही नहीं है क्योंकि उनके अनुसार देश की 95 प्रतिशत आबादी को पेट्रोल की ज़रुरत ही नहीं। उनकी मुताबिक पेट्रोल की ज़रुरत सिर्फ मुट्ठी भर लोगों की होती है.
योगी जी के मंत्री उपेंद्र तिवारी इतने पर ही नहीं रुके, जालौन में मीडिया से होकर उन्होंने कहा मोदी-योगी की सरकार में लोगों की आय दो गुनी हो चुकी है, विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं है.
गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने का असर रोजमर्रा की वस्तुओं-सब्जी और फलों के दामों पर भी पड़ा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में ही पेट्रोल के दाम 103.18 रुपये तक पहुंच गए हैं . देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल फिर से 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं, डीजल के दामों में भी आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 35 पैसों की बढ़ोतरी की है.