यूपी के 20 जिलों में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण हेतु लखनऊ में 9 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन
लखनऊ:
सरकार को स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और परिवार कल्याण जैसे मामलों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से तथा मध्य उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS) के छठे दौर के चरण-2 के लिए लखनऊ में 9 दिवसीय सर्वेयर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम अम्बर होटल चारबाग लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है, प्रशिक्षण का शुभारंभ 14 सितंबर 2023 को लखनऊ में हुआ यह 21 सितम्बर 2023 तक चलेगा, प्रशिक्षण का आयोजन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन साइंसेज (IIPS), मुंबई और NEERMAN रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, मुंबई द्वारा लखनऊ किया जा रहा है, इसमें सर्वे टीम के लगभग 160 प्रशिक्षनार्थी भाग ले रहे हैं । यह भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के तत्वावधान में IIPS द्वारा भारत में आयोजित NFHS की श्रृंखला में सर्वेक्षण का छठा चरण है ।
NFHS सर्वेक्षणों ने साक्ष्य-आधारित निर्णय लेने और नीतियों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । NSSO के उप महानिदेशक श्री रजनीश माथुर ने फील्ड एनुमेरटर (मैपर्स और लिस्टर्स) के लिए प्रशिक्षण का उद्घाटन किया और उन्हें समर्पण और परिश्रम के साथ सर्वेक्षण करने के लिए प्रेरित किया । राज्य प्रशासन की ओर से, उन्होंने गांवों और शहरों में सर्वेक्षण करने में NEERMAN टीम को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया, और उत्तर प्रदेश के लोगों से इस राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण सर्वेक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि NFHS सरकार को स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और परिवार कल्याण जैसे मामलों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है, उन्होंने NEERMAN टीम को सटीक और संपूर्ण जानकारी प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया ।
NEERMAN से मध्य उत्तर प्रदेश के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री अंशुमान पॉल ने सर्वेक्षण के सैंपल की जानकारी दी, जिसमें 960 PSU (ग्रामीण और शहरी क्षेत्र) शामिल हैं, इस सर्वे में 20,000 से अधिक पुरुष और महिलाएं का सर्वेक्षण किया जायेगा । मैपिंग और लिस्टिंग सर्वेक्षण, जिसका उद्देश्य घरों की संख्या निर्धारित करना और निवासियो की जानकारी एकत्र करना है, अगले दो महीने चलेगा, मुख्य सर्वे दिसम्बर- जनवरी से प्रारंभ हो कर अगले 4-5 महीने तक चलेगा |