बिहार में टूटा आसमान से क़हर, वज्रपात से 83 लोगों की मौत
पटनाः बिहार में कोरोना संकट के बीच वज्रपात ने कहर बरपाया है। राज्य में अब तक वज्रपात से 83 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे कई लोग झुलस गए हैं। सरकार ने राहत कार्य तेज कर दिया है।
भारी बारिश का अलर्ट
इसके साथ ही उत्तर बिहार सहित कई जिलों में आज और कल के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार अररिया और किशनगंज जिले को रेड जोन में रखा है।
गोपालगंज में मौत की बारिश
गोपालगंज में आसमान से हुई मौत की हुई बारिश में 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं सात लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज जिले के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है, जबकि सीवान में भी वज्रपात से 5 लोगों की मौत हो चुकी है।