महाराष्ट्र में फंगल इन्फेक्शन से 8 लोगों की ली जान, कोरोना मामलों में राहत
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में म्यूकोरमाइकोसिस (फंगल इन्फेक्शन) से कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है. ये लोग कोविड-19 को मात दे चुके थे, लेकिन म्यूकोरमाइकोसिस की चपेट में आ गए. राज्य में ऐसे लगभग 200 मरीजों का उपचार चल रहा है. चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय (डीएमईआर) के प्रमुख, डॉक्टर तात्याराव लहाने ने कहा कि म्यूकोरमाइकोसिस के मामले बढ़ रहे हैं.
वहीँ महाराष्ट्र में कोरोना महामारी का असर कुछ हद तक कम होता नज़र आ रहा है. हालांकि अभी भी तमाम पाबंदियों के बावजूद 50 हज़ार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,605 नए मामले सामने आए, जबकि इतने ही वक्त में 82,266 कोरोना मरीज़ इस बीमारी से ठीक हो गए. इस दौरान राज्य में 864 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
इन नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में अब कोरोना के कुल मामले 50 लाख 53 हज़ार 336 तक पहुंच गए हैं और मौतों का कुल आंकड़ा अब 75,277 हो गया है. राज्य में अब तक 43 लाख 47 हज़ार 592 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं.