भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 72,049 नए मामले
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 72,049 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 82203 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। महामारी से बुरी तरह ग्रसित 986 मरीजों की जान भी चली गई। इन सब के बीच गौर करने वाली बात यह है कि भारत में पहले की तुलना में कोरोना के मामले अब कम आ रहे हैं।
एक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट
भारत में कोरोना के नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी तो जारी है, लेकिन एक्टिव केस की संख्या में लगातार गिरावट भी जारी है। नए संक्रमण से ज्यादा ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है।
57 लाख से ज़्यादा मरीज़ ठीक
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 लाख 57 हजार हो गई है। वहीं, अब तक इस महामारी के चलते एक लाख 4 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है। एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 7 हजार हो गई और कुल 57 लाख 44 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब छह गुना ज्यादा है।