भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 67,151 नए मामले
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लाख कोशिशों के बावजूद संक्रमण थमता दिखाई नहीं दे रहा है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1059 मरीजों की मौत हुई, जबकि 67 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 67,151 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 32 लाख को पार कर गया है। देश में कोरोना के मामले बढ़कर 32 लाख, 34, हजार, 475 हो गई है। इसमें से 7 लाख, 7 हजार, 267 मामले सक्रिय है, जबकि 24 लाख, 67 हजार, 759 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी तक कोरोना से 59449 मौतें हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 की जांच में काफी बढ़ोतरी होने के बावजूद संक्रमित होने की दर में लगातार कमी आई है। कोविड-19 की जांच वर्तमान में बढ़कर प्रतिदिन प्रति दस लाख 600 जांच से अधिक हो गई है जो कि एक अगस्त को प्रतिदिन प्रति 10 लाख पर 363 जांच की थी।