मणिपुर की हिंसा में अबतक 60 निर्दोषों की मौत
दिल्ली:
मणिपुर में हिंसा के छठे दिन तक 60 मासूमों की जान जा चुकी है. 231 लोग घायल हुए और लगभग 1700 घर जल गए। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने घोषणा की कि हिंसा भड़काने वाले व्यक्ति और समूह का पता लगाने के लिए जल्द से जल्द एक उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि तीन मई को हुई हिंसा के बाद अब तकमैं लोगों से राज्य में शांति की अपील करता हूं। फंसे हुए लोगों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने का काम शुरू हो गया है.
सीएम बीरेन सिंह ने बताया कि अब तक 20 हजार फंसे लोगों को निकाला जा चुका है. करीब 10 हजार लोग अब भी फंसे हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घटना के दिन से लेकर आज तक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने केंद्रीय बलों की कई कंपनियां भी भेजी हैं।
सीएम बीरेन सिंह ने कहा कि कर्फ्यू में ढील दी गई है ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें. मृतक के परिवार के लिए 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और गैर-गंभीर चोटों के लिए 25,000 रुपये और जिनके घर जल गए हैं, उनके लिए 2 लाख रुपये तक।
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मणिपुर हिंसा मामले में दायर याचिकाओं पर सुनवाई की। केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच को राज्य के ताजा हालात और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी. सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्वास की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। साथ ही केंद्र और मणिपुर सरकार को 10 दिन में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. अब मामले में अगली सुनवाई के लिए 17 मई की तारीख तय की गई है.