एयरटेल के प्रीपेड टैरिफ प्लान में 60% का इज़ाफ़ा
अदनान
टेलीकॉम सेक्टर में सस्ते का दौर ख़त्म हो चला है, अब कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान में 60 फीसदी का इज़ाफ़ा कर दिया है। अब अगर एयरटेल के नेटवर्क से जुड़े रहना है तो ग्राहकों को कम से कम 79 रुपये चुकाने होंगे।
यह बढ़ोत्तरी कल 29 जुलाई से लागू होगी। कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि कंपनी के प्रीपेड पैक अब 79 रुपये के स्मार्ट रिचार्ज से शुरू होंगे और ग्राहकों को दोगुने डेटा के साथ 4 गुना अधिक आउटगोइंग मिनट मिलेंगे।
एयरटेल का 79 रुपये का प्लान 64 रुपये टॉकटाइम, 200 एमबी डेटा और 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।
इससे पहले भारती एयरटेल ने अपने पोस्टपेड कॉरपोरेट यूजर्स के लिए 199 रुपए और 249 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान बंद करने की घोषणा की थी। एयरटेल के मौजूदा ग्राहकों को अब अगले बिलिंग साइकल से 299 रुपए में माइग्रेट किया जाएगा।इतना ही Vodafone-Idea भी जल्दी ही दरें बढ़ाएगी।