गाजीपुरः

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से मंगलवार 6 लोगों की मौत हो गई जबकि गाजीपुर जिले में एक महिला सहित चार लोगों की जान चली गई। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बलिया में भी 1 महिला की मौत की खबर है। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम को मेहनगर थाना क्षेत्र (आजमगढ़) के मोहम्मदपुर नियामतपुर गांव के सिवान में भैंस चराने गए पांच लोगों में से चार लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। इसके साथ ही जिले के देवगांव कोतवाली के अन्तर्गत कोटा खुर्द गांव में भी वज्रपात से सुनील कुमार (50) की मौत हो गई जो अपने खेत में काम कर रहे थे। रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव के भी एक शख्स की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जान चली गई।

आकाशी बिजली गिरने से गाजीपुर में भी चार लोगों की मौत हुई है। जिले के बड़ापुरा निवासी इकराम अंसारी (28) और नूरुद्दीनपुरा निवासी नसीरुद्दीन उर्फ बाबू (55) अपने अन्य साथियों के साथ मंगलवार की शाम स्नान करने के लिए चीतनाथ घाट पर थे। उसी समय गिरी बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। अन्य तीन लोग बाल-बाल बच गए।

एक अन्य घटना में शादियाबाद थाना क्षेत्र के जौलहटा निवासी सूरज राजभर (10) और जमानियां क्षेत्र के तियरी गांव की रहने वाली दुर्गा देवी (48) की मंगलवार शाम को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। इसके अलावा सैदपुर क्षेत्र में बिजली की जद में आए चार दोस्त झुलस गए। तीन आंशिक रूप से घायल हुए हैं। गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फुल्ली गांव में भी आकाशीय बिजली से एक शख्स के झुलसने की सूचना है।