अमरुल्लाह सालेह के घर 6.5 मिलियन डॉलर की नकदी और सोने की ईंटें बरामद
टीम इंस्टेंटखबर
अफगानिस्तान के पू्र्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के घर तालिबानियों को मिलियनों डॉलर की नकदी, सोने की ईंटें और कीमती सामान मिलने की खबर है.
मीडिया रिपोर्ट्स में तालिबानी आतंकियों के हवाले से कहा गया है कि सालेह के घर से 6.5 मिलियन डॉलर (करीब 48 करोड़ रुपये) मिले हैं. तालिबानियों ने ये भी कहा है कि उसे सालेह के घर से सोने की ईंटें और दूसरा कीमती सामान मिला है. यह भी दावा किया गया है कि जो पैसे मिले हैं, वो कुल रकम का केवल छोटा सा हिस्सा है.
इस बारे में जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें तालिबानियों ने हाथों में डॉलर की गड्डी पकड़ी हुई हैं. पास में सोने की ईंटें भी रखी हैं, जिनकी ये लोग तस्वीरें ले रहे हैं. अशरफ गनी के भागने के बाद खुद को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित करने वाले सालेह की छवि काफी साफ सुथरी मानी जाती है.
अमरुल्लाह सालेह के भाई रोहुल्ला सालेह की भी संघर्ष में तालिबानियों के हाथों मौत हो गयी है. वह एनआरएफ की एक यूनिट के कमांडर थे. अहमद मसूद के समर्थक मार्शल दोस्तम ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया है कि वह तालिबान की सरकार को मान्यता देने में जल्दबाजी ना दिखाए.