56 विधानसभा, एक लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा और कर्नाटक सहित कई अन्य प्रदेशों के 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को इन तारीखों के ऐलान की घोषणा करते हुए बताया कि इन सीटों के चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। 10 नवंबर को ही बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट भी आने हैं।
यहाँ होंगे चुनाव
चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में एक संसदीय सीट पर और मणिपुर के दो विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को उपचुनाव होंगे। बिहार से लोकसभा की सीट वाल्मीकि नगर पर उपचुनाव होना है। वहीं, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, नागालैंड, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश में 54 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 3 नवंबर को कराए जाएंगे। साथ ही चुनाव आयोग ने अभी असम, केरल, तमिनलनाडु, पश्चिम बंगाल में फिलहाल उपचुनाव नहीं कराने का फैसला किया है।
यहाँ नहीं होंगे चुनाव
जिन सीटों पर चुनाव नहीं कराए जाएंगे, उसमें असम की रंगपारा, सिबसागर सीट, केरल की कुट्टनाद और चवारा सीट, तमिलनाडु की तिरुवोटियूर, गुडियाट्टम (एससी) और फलकट (एससी) सीटें शामिल हैं।
मध्य प्रदेश पर सबकी नज़रें
देश भर में होने वाले इन चुनाव में सबसे ज्यादा नजर मध्य प्रदेश की ओर होगी जहां 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हैं। इन 28 में 25 सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं। वहीं, 3 सीटें विधायकों के निधन के कारण रिक्त हैं।