अप्रैल महीने में कोरोना संक्रमण से 52 पत्रकारों की मौत
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में आप तक खबर पहुचांने वाले पत्रकारों को भी इसका दंश झेलना पड़ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल केवल अप्रैल महीने में 52 पत्रकारों की जान गई है। रिपोर्ट के अनुसार1 अप्रैल 2020 से 28 अप्रैल 2021 के बीच कोविड-19 के कारण 101 पत्रकारों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 19 पत्रकारों की मौत हुई है। इसके बाद तेलंगाना में 17 और महाराष्ट्र में 13 पत्रकारों ने अपनी जान गवाई है।
भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर रिकॉर्ड संख्या में उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 लाख 86 हजार 452 नए मामले मिले हैं। वहीं इसी अवधि में 3498 लोगों की मौत भी इस महामारी के कारण हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 2 लाख 8 हजार 330 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 2,97,540 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 31 लाख 70 हजार 228 हो गई है।