दिल्ली में कोरोना वैक्सीन के साइड इफ्केट के 52 मामले सामने आए
नई दिल्ली: पिछले 10 महीने से विश्वव्यापी कोरोना महामारी को ख़त्म करने का अब पुरजोर अभियान शुरू हो गया है जिसकी शुरुआत में बीते शनिवार को स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाकर किया गया। अभियान के पहले दिन करीब 1,91,181 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन के साइड इफ्केट के 52 मामले सामने आए हैं। वहीं तेलंगाना में ऐसे 11 मरीज हैं जिनमे इस प्रकार की परेशानी देखी गयी है।
तेलंगाना में 11 मामले
इधर अब वैक्सीन के हल्के प्रतिकूल परिणामों के मामले साउथ दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली में सबसे ज्यादा देखे गए हैं। फिलहाल दोनों इलाकों में ऐसे 11 मामले अभी सामने आए हैं । उधर, NDMC के मुताबिक चरक पालिका अस्पताल के दो स्वास्थ्यकर्मियों में भी कोरोना वैक्सीन लगने के हल्के साइड इफेक्ट देखे गए हैं। इन दोनों को ही सीने में कसावट महसूस हुई। AEFI की टीम की निगरानी में दोनों को रखा गया था। सामान्य महसूस करने के आधे घंटे के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया था।
एक शख्स अस्पताल में भर्ती
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वैक्सीनेशन के पहले दिन लाभार्थियों के लिस्ट अपडेट करने में कुछ देरी की समस्याएं सामने आईं थी। इसके अलावा कई जगहों पर ऐसे स्वास्थ्यकर्मियों को भी वैक्सीन लगाई गई है जो शनिवार के सेशन के लिए नामांकित नहीं थे। दोनों ही मामले का अब निदान कर दिया गया है। ऐसे में देखा जाए तो राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन के साइड इफ्केट के 52 मामले सामने आए हैं। एक शख्स को अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ा है। दिल्ली में वैक्सीनेशन अभियान के पहले दिन 4319 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई गई है।