नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे सक्रिय मामले निरंतर घटते जा रहे हैं, वहीं शनिवार को संक्रमण के दैनिक मामले एक बार फिर 50 हजार को पार कर गए।

50,357 नये मामले
इससे पहले शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के नये मामले 47,638 दर्ज किए गए थे। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 50,357 नये मामले सामने आये। इन्हें मिलाकर संक्रमण के मामलों की संख्या 84.62 लाख से अधिक हो गयी है।

24 घंटों में 53,920 मरीज स्वस्थ्य
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 53,920 मरीज स्वस्थ्य हुए और 577 लाेगों की मृत्यु हुई। सक्रिय मामलों की संख्या 4,141 घटकर 5,16,632 रह गयी है तथा इनकी दर 6.11 फीसदी रही गयी। वहीं स्वस्थ होने वालों की दर 92.41 तथा मृत्यु दर 1.48 फीसदी है।