पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 50 डॉक्टरों की मौत
नई दिल्ली: देश चल रही कोरोना की दूसरी लहर आम जनों के साथ डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर भी कहर बनकर टूटी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सोमवार को जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे में देश में 50 डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाई है. आईएमए का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 244 डॉक्टर अपनी जान गवां जा चुके हैं.
पहली लहर में 736 डॉक्टरों की मौत
पिछले साल कोरोना की पहली लहर में 736 डॉक्टरों की मौत हुई थी. इसको मिलाकर अब तक 980 डॉक्टर महामारी के मरीजों का इलाज करते-करते अपनी जान दे चुके हैं. 26 साल के डॉक्टर अनस मुजाहिद दिल्ली के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में रेजीडेंट डॉक्टर थे, जो एक डेडिकेटेड कोविड स्पेशियलिटी सेंटर है. लेकिन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कुछ घंटों के भीतर ही उनकी मौत हो गई.