एयर इंडिया के 5 पायलट मिले कोरोना संक्रमित
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है अब इसकी चपेट में कोरोना वॉरियर्स भी आ रहे हैं. इसी कड़ी में एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी पायलट फिलहाल मुंबई में हैं. जिसके बाद 5 पायलटों का टेस्ट पॉजिटिव आया था. सभी पायलट्स को होम क्वारेंटीन किया गया है और इनमें कोरोना के लक्षण भी नहीं दिखे हैं, ये सभी पायलट बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के पायलट्स हैं और इन्होंने 20 अप्रैल को उड़ान भी भरी थी.
बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों से भारतीयों को लाने में एयर इंडिया के विमान लगातार कार्यरत है, जो पायलट रविवार को कोरोना की चपेट में आए हैं, उन्होंने 20 अप्रैल को चीन के लिए उ़ड़ान भरी थी. अधिकारियों के अनुसार इन पायलटों ने यात्रा के दौरान यात्रियों के संपर्क में नहीं आने की कोशिश की थी. बावजूद इसके, ये कोरोना की जद में आ गए. विदेशों से लौटे क्रू मेंबर्स और पायलटों का प्राथमिकता के साथ टेस्ट किया जा रहा है.