जुलाई तक दिल्ली में कोरोना के 5.32 लाख केस संभव: केजरीवाल
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली में आने वाले समय में कोरोना और तेजी से फैलने की उम्मीद है। केजरीवाल ने कहा, 31 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना के 5.32 लाख केस संभव हैं, ऐसे में हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में LG के आदेश को लागू करेंगे। उन्होंने कहा, LG और केंद्र के आदेश को लागू किया जाएगा। हमें एक दूसरे से नहीं, मिलकर कोरोना से लड़ना है।
केजरीवाल ने कहा, कोरोना महामारी के वक्त में हम असहमति जताना नहीं चाहते हैं।हम पूरी कोशिश करेंगे कि दिल्ली में बेड की कमी न हो। केजरीवाल ने कहा कि देखा जाए तो हमारे सिस्टम में काफी कमियां है लेकिन सबकुछ भी खराब नहीं है। हमारे डॉक्टर्स और नर्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा, सोमवार (8 जून) को केंद्र सरकार ने दिल्ली कैबिनेट के निर्णय को पलट दिया और केंद्र सरकार, उपराज्यपाल साहब ने आदेश जारी किया है कि दिल्ली के हर अस्पताल में सबका इलाज किया जाएगा। ये समय असहमतियों का नहीं है। उपराज्यपाल साहब के आदेश को पूरी तरह लागू किया जाएगा।