मार्च से हर दिन बनेगी 40 किलोमीटर सड़क : गडकरी
नयी दिल्ली: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में सड़कों के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है और मार्च तक प्रतिदिन 40 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।
श्री गडकरी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एक माह तक चलने वाले सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत करने के बाद यहां कहा कि देश में बड़े स्तर पर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है और अगले दो माह में हर दिन 40 किलोमीटर सड़क के निर्माण का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। श्री गडकरी का अपने पिछले कार्यकाल से ही यह लक्ष्य हासिल करन का सपना रहा है और इसके लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि मार्च में 40 किलोमीटर हर दिन के हिसाब से सड़क निर्माण का सपना पूरा हो जाएगा।
इस बीच मंत्रालय से मिली जानकारी में कहा गया है कि पिछले सप्ताह देश में सड़कों का रिकार्ड निर्माण कार्य हुआ है। आठ जनवरी से शुरु हुए सप्ताह के दौरान 534 किलोमीटर यानी हर दिन 28.16 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है जो एक रिकॉर्ड है। पिछले वित्त वर्ष में इस अवधि के दौरान 26.11 किलोमीटर प्रतिदिन की गति से सड़कों का निर्माण किया गया था।