40 परसेंट कमीशन वालों को चालीस से ज़्यादा सीटें न मिलें, कर्नाटक में भाजपा पर राहुल का हमला
बेंगलुरु:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज कर्नाटक के बीदर में आयोजित एक जनसभा में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया गया कि संघ और भाजपा मिलकर देश के गरीबों को लूटकर दो-तीन चुनिंदा लोगों को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और संघ देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर चोट कर रहे हैं और साथ ही नफरत और हिंसा के जरिए देश को बांटने का काम कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार की चुनावी रैली में लोगों से कांग्रेस का समर्थन करने की अपील की और कहा कि कर्नाटक के लोगों को खुद तय करना चाहिए कि क्या वे 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को कम से कम 150 सीटें जीतना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि ठेकेदार संघ प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहता है कि कर्नाटक में 40 फीसदी कमीशन लिया जा रहा है. नरेंद्र मोदी जी ने पत्र का जवाब तक नहीं दिया। उन्होंने कहा, मैसूर संदल साबुन निगम में भ्रष्टाचार कांड होता है, विधायक का बेटा 8 करोड़ रुपये के साथ पकड़ा जाता है, नौकरी में घोटाला होता है और प्रधानमंत्री मोदी एक शब्द नहीं बोलते हैं। वे 40 प्रतिशत कमीशन लेते हैं, है ना? इसलिए आप उन्हें 40 सीट दें, उन्हें 41 सीट न दें।
राहुल गांधी ने कहा, “बीदर बासवन्ना (12वीं सदी के समाज सुधारक) की कर्मभूमि है। अगर किसी ने पहली बार लोकतंत्र की बात की थी। बसवन्ना ने ही इस ओर रास्ता दिखाया था। यह बहुत दुख की बात है कि आज संघ और बीजेपी के लोग पूरे देश में लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं।” राहुल ने जनसभा में आरोप लगाया कि भाजपा और संघ समान भागीदारी, समान अवसर के बासवन्ना के आदर्शों पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “वे भारत में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं और वे गरीब और कमजोर वर्गों से पैसे लेकर दो या तीन अमीर लोगों को दे रहे हैं।”
राहुल गांधी ने जनता को भरोसा दिलाया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में चुनावी गारंटी को लागू करने पर फैसला लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने गारंटी योजना के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस हर बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करने और काले धन के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह झूठे वादे नहीं करेगी. राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में सत्ता में आते ही कांग्रेस अपना वादा पूरा करेगी. उन्होंने कहा, “कांग्रेस की ओर से जो भी कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनेगा, वह सत्ता में आने के पहले ही दिन चार गारंटियों को कानून में बदल देगा।”