मुंबई के धारावी में एक दिन में 4 मौतें
मुंबई: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। मुंबई के धारावी में मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 42 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 330 पहुंच गया है और 18 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 1543 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,435 हो गई है। इनमें से एक्टिव 21,632 केस हैं। जबकि, 6,868 या तो स्वस्थ हो चुके हैं अथवा डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि पिछले 7दिनों से 80जिलों में और पिछले 14दिनों से 47 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला दर्ज़ नहीं किया गया है जबकि 39 जिलों में पिछले 21दिनों और 17जिलों में पिछले 28दिनों से एक भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि पिछले 14दिनों में कोरोना के दोगुने होने की दर 8.7है जबकि पिछले 7दिनों के में यह 10.2दिन और पिछले 3दिनों में यह लगभग 10.9दिन है।
नीति आयोग के उप सचिव (प्रशासन) अजीत कुमार ने बताया कि नीति आयोग में एक अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। बिल्डिंग को पूरी तरह से डिसइनफेक्ट और सैनिटाइज करने के लिए दो दिन सील किया जा रहा और साथ ही आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।