केशव मौर्या ने आज़म को मानसिक दिवालिया बताया
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य के नगर विकास मंत्री आजम खां द्वारा सभी साधु संतो को फ्रस्टेटेड कहे जाने को उनके मानसिक दिवालिये पन का परिचायक बताया। उन्होंने कहा देश की संत परम्परा के विरूद्ध अपमानजनक अशोभनीये टिप्पणी के लिए समाजवादी पार्टी नेतृत्व क्षमा मांगे।
श्री मौर्य ने गोरखपुर में मंगलवार को राज्य के नगर विकास मंत्री आजम खां के साधु-संतो पर विवादित बयान को समाज का अपमान बताते हुए कहा कि भारत की पूज्य सनातन संस्कृति की मान परम्पराओं की खिल्ली उड़ाई गयी है। भारतीय सन्यास परम्परा पर आजम खां द्वारा की गई टिप्पणी अक्षम्य अपराध है। आजम खां प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के बड़े नेता है उनकी संतो पर ये टिप्पणी मर्यादा का हनन है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा परम्पराओं पर अपमानजनक टिप्पणी करके अनावश्यक रूप से विवाद खड़ा करने की बजाय विकास की बाट जोहती जनता के लिए कुछ काम तो करें, पूरे होते वादे का नारा देने वाले, वादे कौने से पूरे हुए इसका जबाव तो दें दे ?