पंकज कपूर प्रदेश की फिल्म नीति से प्रभावित
लखनऊः अवधनगरी आए जाने माने फिल्म कलाकार पंकज कपूर उत्तर प्रदेश सरकार की फिल्म नीति से खासे प्रभावित हुए हैं। उन्होंने सूबे के मुखिया और इस नीति के सूत्रधार श्री मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सलाम भी कहा है। फिल्म विकास परिषद के सदस्य श्री विशाल कपूर से मुलाकात के दौरान श्री पंकज कपूर ने सीएम की नीति को सूबे में निर्माताओं को आकर्षित करने की दिशा में क्रान्तिकारी कदम करार दिया। पूर्व में विशाल कपूर ने मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में बनी नीति की बारीकियों से पंकज कपूर और उनकी पत्नी अभिनेत्री सुप्रिया पाठक को अवगत कराया। फिल्म विकास परिषद के सदस्य श्री कपूर ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा इस उपेक्षित पडे़ क्षेत्र का विकास कर लोगों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर देने व उनके लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने की है। उन्होंने यह भी बताया कि पहली बार यूपी की फिल्म नीति को देश की सरहदों के बाहर भी कांस में प्रचारित किया जाएगा। इससे यूपी वैश्विक पटल पर नई दस्तक देगा तथा बाहर के लोग भी यहां आने के लिए लालायित होंगे । उन्होंने अभिनेता व उनकी पत्नी को उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए तैयार की गई नीति व अन्य उपायों से सम्बन्धित पुस्तकें आदि भी भेंट की। अभिनेता पंकज कपूर ने अपने अगले दौरे के समय मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा भी जाहिर की है। मुलाकात के दौरान पंकज कपूर ने उत्तर प्रदेश के साथ अपने सम्बन्धों को भी याद किया और बताया कि उनके पिता जौनपुर में रहा करते थे।