शानो शौकत से मनाया गया बिजली शहीद का उर्स
अयोध्या। कोटिया माहेल्ले में स्थित हजरम जैनुल आबदीन बिजली शहीद का सालाना उर्स मुकद्दस हर साल की तरह इस वर्ष भी बड़े ही हर्ष व उल्लासमय वातावरण में दो दिन मनाया गया।
उर्स आयोजन कमेटी के सदर मोहम्मद मोहम्मद शाहिद अली ने बताया कि उर्स के पहले दिन तकरीर उलेमाएं कराम व शायरों ने नातियां कलाम आदि प्रस्तुत किए। जिसमें हजरत मौलाना सूफी जामिन अली ने इस्लाम की बुनियादी शिक्षा एवं मुसलमानों के किरदार पर जोर दिया। इस दौरान जहीन शाबरी व निसार सीरी ने अपने नातियां कलाम से महफिले में समा बांधा और अंत में उपस्थित सभी जयारीनों के याथ उलेमाओं ने मुल्क और देश में आपसी सद्भाव खुशहाली तरक्की व सलामती के लिए दुआएं किए। उर्स कमेटी के उपाध्यक्ष अब्दुल हकीम ने बताया कि उर्स के दूसरे दिन कानपुर के कव्वाल लतीफ अजमेरी तथा फैजाबाद की कव्वाला नेहा नाज के बीच जवाबी मुकाबले का उपस्थित जायरीनों ने लुत्फ उठाया। इस दौरान मुख्य अतिथि सूबे के वनराज्य मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने हजरम जैनुल आबदीन बिजली शहीद के आस्ताने पर आकर सजदा किए और गागर चादर चढ़ाए। श्री पाण्डेय ने आएं हजरात व जासरीनों के प्रति आभार ज्ञापित कर सभी का स्वागत किए। कमेटी की ओर से सदर मो शाहिद ने मंत्री का साफा बांधकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में कमेटी की ओर से सभी का शुक्रिया अदा किया गया।
इस दौरान मोहम्मद इरफान अली नन्हें मियां, वरिष्ट सपानेता हाजी असद, बाबरी मज्स्दि के मुद्दई मो. माशिम अंसारी, मुख्तार खां उर्फ गुड्ड्ू , अब्दुल कादिर, अच्छन खां, आशिफ इकबाल, एखलाक अंसारी, तबरेज, शेरू खां, बब्लू खां, सभासद रियाज अहमद टैनी, रमाकांत विश्वकर्मा, सामामजिक कार्यकर्ता कौस्तुभमणि अचारी, रामभद्रदास, अजय यादव, अवधेश यादव एवं बाबा आनंददास आदि उपस्थित रहे।