दिल्ली: प्रतिबन्ध के विरोध में सड़क पर उतरे डीज़ल टैक्सी चालक
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में डीजल टैक्सी-कैब पर प्रतिबंध के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में टैक्सी चालक आज सड़कों पर हैं। ड्राइवरों ने दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर सहित कई जगहों पर जाम लगा दिया है। टैक्सी चालकों के प्रदर्शन के कारण धौला कुआं-गुड़गांव जाने वाले रास्तों पर जाम लगा।
कैब ड्राइवरों ने इसे लेकर दिल्ली सरकार को भी निशाने पर लिया। एक ड्राइवर ने कहा कि हमारी रोटी रोज़ी छीनी जा रही है। हमने साल का टैक्स भर रखा है। सरकार हमको पागल बना रही है। हमने वोट तो ले लिए लेकिन हमारा ख्याल क्यों नहीं रखा जा रहा। हमारी मांग है कि जबतक हमारा परमिट है तब तक चलने दो। रात में ट्रक बांध करके देखो। हम चक्का जाम कर देंगे, हम आत्महत्या करेंगे।
ड्राइवरों ने कहा कि हम अपनी रोज़ी रोटी कम रहे हैं चोरी तो नहीं कर रहे हैं। जबतक परमिट है चलने दो। हम या तो आत्महत्या करेंगे या चोरी करेंगे। हम अब क्या करेंगे। किराया देना है। छोटे छोटे बच्चे हैं। वहीं एक ड्राइवर ने कहा कि अब केजरीवाल आम आदमी के लिए क्या कर रहे हैं। वोट लेने के समय बहुत कुछ बोला था।