उत्तराखंड: गर्मी बढ़ने से जंगलों में लगी आग, 6 मौतें
देहरादून: उत्तराखंड में पारा चढ़ने की वजह से चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और गढ़वाल के सैकड़ों हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में हैं। जंगलों में आग की वजह से छह लोगों की मौत हो गई है। 13 पहाड़ी ज़िलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के 4,500 वन कर्मचारी आग की घटनाओं पर नज़र बनाए हुए हैं।
राज्यपाल ने इस आपदा से निपटने के लिए राज्य के सभी वन कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। जंगलों में अचानक लगी आग के बाद वन विभाग हरकत में आया है। हैल्पलाइन नंबर 920800800 जारी किया है, जिस पर फ़ोन कर वन अपराध की जानकारी दी जा सकती है। वन विभाग शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेगा।