लखनऊ: उ0प्र0 फिल्म विकास परिषद के सदस्य  विशाल कपूर ने बताया कि प्रदेश सरकार प्रदेश के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं को संचालित कर रही है। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में फिल्म विकास परिषद का गठन कर यह संदेश दिया है कि फिल्म निर्माण जैसे कार्य को बढावा दिया जाये तो रोजगार के नये-नये अवसर सृजित होगें। मुख्यमंत्री की पहल का ही असर है कि आज उत्तर प्रदेश फिल्म निर्माताओं को फिल्म निर्माण हेतु पहली पसंद बनता जा रहा है। 

श्री कपूर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री फिल्म निर्माण उद्योग के जरिये राज्य के खूबसूरत पर्यटक स्थलों को दुनिया के सामने लाना चाहते है, जिससे प्रदेश के पर्यटन उद्योग को भी बढावा मिलेगा तथा इसके साथ ही प्रदेश में फिल्म निर्माण होने से प्रदेश के लोगों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढावा देने के उद्देश्य से इटावा जनपद में पधारे फिल्म विकास परिषद उत्तर प्रदेश, के सदस्य श्री विशाल कपूर नेे बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढावा देने के उद्देश्य की पूर्ति के लिये फिल्म नीति की घोषणा की है। फिल्म निर्माताओं को प्रदेश सरकार द्वारा हर सम्भव मदद दी जा रही है, जिससे स्थानीय निर्माताओं को भी आगे आने का अवसर मिल रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश में फिल्म बनाने के लिये अपार सम्भावनाएं है तथा यहाॅ के मनोहारी स्थलों के फिल्मांकन से जहाॅ फिल्म में चार चाॅद लगेगें वही इससे पर्यटन को भी बढावा मिलेगा। 

श्री कपूर ने बताया कि पहले चम्बल घाटी दस्यु सरगनाओं के लिये मशहूर थी परन्तु बुलेट राजा जैसी फिल्म की शूटिंग होने के बाद से अब इस क्षेत्र के प्रति लोगों की सोच में बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि इन दिनों मुजफ्फरनगर में सलमान खान की फिल्म सुल्तान की शूटिंग चल रही है। उन्होने कहा कि जनपद इटावा में भी थोड़ा इश्क थोड़ा लुत्फ  आदि फिल्मों की शूटिंग का कार्य पूर्ण किया गया है।