यूएई एक्सचेंज इंडिया को मिला गोल्डन पीकाॅक बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड
एक वित्तीय सुपरमार्केट यूएई एक्सचेंज इंडिया को हाल ही में गोल्डन पीकाॅक बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2016 से नवाजा गया है। समाज के बैंक एवं गैर बैंक वर्गो के लिए विश्व दर्जे का वित्तीय समाधान देने के उद्देश्य के साथ यूएई एक्सचेंज का बिजनेस पोर्ट फोलियो 1999 में अपने शुभारंभ से ही विस्तार कर रहा है। मौजूदा समय में यूएई एक्सचेंज का व्यवसाय कई वित्तीय सुविधाओं में है, जिसमें वाहन लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, विदेशी मुद्रा विनिमय, टैªवल एवं टूर्स, धन अंतरण, मोबाइल वैलेट, गो कैश ट्रैवल कार्ड, शेयर टेªडिंग इत्यादि शामिल है।
यूएई एक्सचेंज व्यवसाय का करीब 35 फीसदी विदेशी मुद्रा विनिमय से और दूसरा 35 फीसदी में लोन की राशि है। धन अंतरण व्यवसाय राशि 15 फीसदी है और टैªवल एवं टूर्स की राशि 15 फीसदी है। हाल में क्रेडिट डिस्बर्सल व्यवसाय 500 करोड रू से अधिक रहा है और हमारा लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इस राशि को दोगुना करने की है।