भारतीय ब्लाइंड जुडो टीम ने जीते 4 गोल्ड, 1 ब्रॉन्ज़
लखनऊ: भारत में दृष्टिबाधित जूडो को बढ़ावा देने के इण्डियन ब्लांइड एण्ड पैरा एसोसिएशन ने एक और नई उपलब्धी प्राप्त की। भारतीय ब्लाइंड जूडो टीम ने Nelson Mandela Metropole University, Port Elizabeth, South Africa में सम्पन्न हुई काॅमनवेल्थ जूडो चैम्पियनशिप में भाग लेकर 4 स्वर्ण व 1 कांस्य पदक के साथ सबकी वाहवाही भी प्राप्त की।
चैम्पियनशिप में India, England, Scotland, Northern Ireland, Estonia, Mauritius, South Africa, Great Britain, Mozambik और Colorado ने भाग लिया।
भारतीय खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये साउथ अफ्रीका में भारत का तिरंगा फहराया। कुलदीप (उ0प्र0), जयदीप कुमार हृदया सिंह (महाराष्ट्र), रवि विजयाशान्ती (तमिलनाडू) एवं मनी सुशीला (तमिलनाडू) ने स्वर्ण पदक जीते, जबकि जानकीरमन मनोहरन (तमिलनाडू) ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
इण्डियन ब्लांइड एण्ड पैरा एसोसिएशन के चेयरमेन अवनीष कुमार अवस्थी ने कहा कि “हमें इन खिलाडि़यो को अधिक से अधिक ऊचाँई तक पहुँचाने के लिये काफी कुछ करना हैं एवं इन्हें और बढ़ावा देने की जरूरत है।