उत्तराखंड: जारी रहेगा राष्ट्रपति शासन, नहीं होगा शक्ति परीक्षण
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उत्तराखंड मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि फिलहाल राज्य में राष्ट्रपति शासन जारी रहेगा। 29 अप्रैल को होने वाला शक्ति परीक्षण को टाल दिया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई अब 3 मई मंगलवार को होगी। इससे पहले 22 अप्रैल की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटाने के हाईकोर्ट के फैसले पर 27 अप्रैल तक रोक लगा दी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर केंद्र सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया ता। मंगलवार को कांग्रेस ने राज्यसभा में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने का जोरदार विरोध किया था।