आर्मी ट्रेडमैन भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
लखनऊ: यूपी एस0टी0एफ0 को आर्मी में ट्रेडमैन भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर भारतीय सेना के एक जवान को लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, यूपी को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक कराकर अभ्यर्थियों से भारी मात्रा में धन उगाही करने वाले गिरोहों के सम्बन्ध में लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में और अधिक अभिसूचना संकलन के लिए अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ श्री एस0 आनन्द की टीम का गठन किया गया जिसे अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि भारतीय सेना में महाराष्ट्र में तैनात जनपद सतारा निवासी प्रवीन विश्वास जगताप द्वारा सेना के ट्रेडमैन परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक कराये जाने वाले है, जिसकी परीक्षा 24 अप्रैल को वाराणसी, अमेठी आदि जनपदों में होने वाली है। इस सूचना को विकसित करते हुए एसटीएफ टीम द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया एवं 23 अप्रैल की सांय को ट्रेड मैन परीक्षा का आठवीं व दसवीं क्लास के प्रश्नपत्र व्हाट्सएप के माध्यम से लीक होते ही एसटीएफ को प्राप्त हो गया। प्राप्त प्रश्नपत्र को 24 अप्रैल की प्रातः होने वाली ट्रेडमैन परीक्षा प्रश्नपत्रों से मिलान कराने पर इनमंें पूर्णतया समानता पायी गयी। प्र्रश्नपत्र मिलान की सेना के जोनल रिक्रूटमेन्ट आॅफिस, कैण्ट, लखनऊ से पुष्टि होने पर उक्त प्रवीन जगताप की गिरफ्तारी की योजना तैयार की गयी और 25 अप्रैल को सोमनाथ द्वारा चौराहा, कैण्ट, लखनऊ से अभियुक्त प्रवीन उक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ पर अभियुक्त प्रवीन ने बताया कि वह जनपद सतारा, महाराष्ट्र का मूल निवासी है व भारतीय सेना में नायक के पद पर 9, मराठा रेजीमेंट, जामनगर, गुजरात में नियुक्त है तथा वर्तमान समय में बाम्बे इंजीनियिरंग ग्रुप, खड़की सेन्टर, पुणे में सम्बद्ध है। वर्ष 2014 में लखनऊ के जोनल रिक्रूटमेन्ट आॅफिस में नियुक्ति के दौरान उसका सम्पर्क दो क्लर्कों से हुआ, जिनके द्वारा 2014 में होने वाली ट्रेडमैन परीक्षा का प्र्रश्नपत्र लीक कराकर दिया गया, जिसके एवज में मिली धनराशि में दो लाख रूपये उसे मिले थे तथा सात लाख रूपये क्लर्कों को मिले थे। वर्ष 2015 में जी0डी0 का पेपर भी वाराणसी के सूबेदार मेजर राजेश कुमार यादव द्वारा लीक कराकर उसे दिया गया था परन्तु यह पेपर मैच नहीं हो पाया था। 24 अप्रैल को हुयी ट्रेडमैन परीक्षा का प्र्रश्नपत्र उसे व्हाट्सएप के द्वारा ए0आर0ओ0, अमेठी में तैनात सूबेदार मेजर गुरूचरण सिंह एवं ए0आर0ओ0, वाराणसी में तैनात सूबेदार मेजर राजेश कुमार यादव द्वारा 23 अप्रैल की शाम को प्राप्त हो गया था। यह भी बताया कि उपरोक्त दोनों सूबेदार उसके अतिरिक्त भी सेना के अन्य लोगों के सम्पर्क में हैं व उन्हें भी प्रश्नपत्र उपलब्ध कराकर धन उगाही करते हैं।
अभियुक्त प्रवीन को इस सम्बन्ध में थाना कैण्ट, लखनऊ में जोनल रिक्रूटमेन्ट आॅफिस, लखनऊ के कर्नल वी0के0 मल्ल द्वारा पंजीकृत कराये गये मुक़दमे के अन्तर्गत दाखिल किया गया है। जोनल रिक्रूटमेन्ट आॅफिस के 02 क्लर्कों के बारे में अलग से जानकारी की जा रही है।