प्रभारी मंत्री, जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर जायजा लिया

लखनऊः उत्तर प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं जन्तु उद्यान राज्यमंत्री तथा लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री डा0 शिव प्रताप यादव ने आज स्थानीय खरगापुर (गोमतीनगर) में रेलवे लाइन के निकट झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग का मौके पर जाकर जायजा लिया। इस अग्निकांड में कोई जनहानि तो नहीं हुई है, लेकिन यहां रहने वाले लोगों का सामान पूरी तरह जल कर राख हो गया।   

डा0 यादव ने जिलाधिकारी राजशेखर को इस अग्निकांड में हुए नुकसान का आंकलन करके 24 घण्टे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए, ताकि पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने अग्निकांड में हुए नुकसान के लिए पीड़ितों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने मौके पर बेघर हुए लोगों को खाद्य सामग्री का भी वितरण किया। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि घटना स्थल पर एम्बुलेंस की उपलब्धता रहे, ताकि किसी भी व्यक्ति को उपचार की आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया जा सके।   

उल्लेखनीय है कि आज सुबह खरगापुर (गोमतीनगर) में रेलवे लाइन के निकट एक झोपड़ी में खाना बनाते समय आग लग गई थी, जिसने चंद मिनट में ही भयंकर रूप धारण कर लिया और इससे आस-पास की करीब 49 झोपड़ियां आग की लपेट में आ गयीं। इस भीषण अग्निकांड से लोगों का रखा हुआ समान पूरी तरह जल कर नष्ट हो गया। लोगों के पास पहनने के लिए कपड़े और खाना पकाने के लिए खाद्य सामग्री तक भी नहीं बची। इन झोपड़ियों में खासतौर पर निम्न तबके के श्रमिक रह रहे हंै। 

इस मौके पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्हें प्रभारी मंत्री ने खाद्य सामग्री तथा पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।