अगस्तावेस्टलैंड केस में अगर दोषी हूं तो पूरी सरकार दोषी: एसपी त्यागी
नई दिल्ली: अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील का मामला एक बार सुर्खियों में आ गया है। इस मामले में जहां बीजेपी ने संसद में कांग्रेस को घेरने की तैयारी कर ली है तो वहीं एयर चीफ़ मार्शल (रि.) एसपी त्यागी ने कहा है कि ये पूरा मामला भारत सरकार के पास है। मैं अगर दोषी हूं तो पूरी सरकार दोषी है।
इटली की अदालत में त्यागी दोषी पाए गए हैं। वहीं, एसपी त्यागी ने कहा है कि घूसखोरी में शामिल होने के सबूत नहीं है। अगर किसी ने गड़बड़ की है तो सज़ा मिले। उनका कहना है कि ऐसे मामलों में वायुसेना मुख्यालय में फ़ैसले नहीं होते हैं।