सीरिया में सैनिक भेजकर गलती की: ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी सेना सीरिया भेजे जाने का विरोध करते हुए कहा है कि सीरिया संकट को केवल सैन्य तरीके से हल नहीं किया जा सकता।
बीबीसी को इंटरव्यू देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका या ब्रिटेन की ओर से, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को झुकाने के लिए अपने सैनिक भेजने गलती होगी।
उन्होंने कहा कि सीरिया संकट का समाधान इतना आसान नहीं है और हम समझते हैं कि केवल अमेरिकी सेना की तैनाती से कोई मुश्किल हल नहीं होगी।उन्होंने कहा कि अमेरिका के नेतृत्व में स्थापित आइएस विरोधी गठबंधन सहित सीरिया के विभिन्न क्षेत्रों में आईएस के खिलाफ हवाई हमले जारी रखेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी गठबंधन सीरिया के इन क्षेत्रों का घेरा तंग करेगा जहां से बकौल उनके आतंकवादी यूरोप भेजे जाते हैं।बराक ओबामा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और उसके पश्चिमी और अरब सहयोगी सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की कानूनी उखाड़ फेंकने के लिए आईएस और अन्य आतंकवादी समूहों के वित्तीय और हथियारों जाती समर्थन करते रहे हैं।