फ्लाइट में यात्री ने गला दबने का किया प्रयास 

मुंबई: जवाहर लाल नेहरु विश्वविधालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर एक बार फिर हमला हुआ है । कन्हैया पर हमला मुबई में जेट एयरवेज की फ्लाइट पर चढ़ते वक्त हुआ जब वह आज सुबह दस बजे मुबंई से पुणे जा रहे थे। अचानक फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री ने कन्हैया की गर्दन दबाने की कोशिश की। हंगामा होते देख उस आदमी को सीआईएसएफ के जवानों ने धर दबोचा। फिलहाल उसे मुबंई पुलिस के हवाले कर दिया है और उससे पूछताछ हो रही है। इस आदमी का नाम मानस ज्योति डेका बताया जा रहा है। हमले के बाद कन्हैया भी उस फ्लाइट से उतर गए। मुंबई हमले के बारे में कन्हैया ने ट्विटर पर जानकारी दी है –

कन्हैया का आरोप है कि जेट एयरवेज़ की फ्लाइट में उनके ऊपर यह हमला किया गया जिसके बाद एयरलाइन्स के अधिकारियों ने हमलावर पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की है।

जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष ने एयरलाइन्स पर निशाना साधते हुए यह भी लिखा कि एयरलाइन हमला करने वाले और जिस पर हमला हुआ दोनों के बीच का अंतर भी नहीं समझ सकती। अगर आप शिकायत करें तो आपको प्लेन से उतर जाने के लिए कहा जाएगा।