अवैध गैस रिफिलिंग से वैन में लगी आग
गैस सिलेंडर में धमाका, मोटर साइकिल के चिथड़े उड़े, बड़ा हादसा टला
पंकज विश्वकर्मा
मलिहाबाद : गाडी में अवैध तरीके से गैस रिफ़िलिग करने पर एक बडा हादसा टल गया । ज्ञात हो कि रहीमाबाद चौराहे पर देना बैंक के बगल में सन्तोष गुप्ता कि गैस कि दुकान है यहा पर एक डग्गामार वैन चालक वैन में असुरक्षित तरीके से गैस डाल रहा था गाडी के अन्दर बैट्री से चिंगारी निकलते ही आग लग गयी और देखते ही देखते पूरी गाडी धूं धूं कर जलने लगी पास में खडी सन्तोष की मोटर साइकिल हीरो सुपर में भी आग लग गयी अचानक गैस सिलेण्डर मे धमाका हो गया जिससे कि मोटर साइकिल दूर जा गिरी और उस के चिथडे उड गये फायर ब्रिगेड गाडी आने से पहले दुकानदारो ने आग को बुझा दिया ज्ञात हो कि रहीमाबाद क्षेत्र में दर्जनो वैन है जो स्कूल में बच्चो को लाने ले जाने मे लगी हुई है इन गाडीयो मे प्रति दिन अवैध तरीके से गैस की रिफ़िलिग की जाती है अगर ऎसे ही चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब इससे बड़ा हादसा हो सकता है