राम मंदिर भाजपा का चुनावी मुद्दा कभी नहीं रहा: केशव मौर्य
कानपूर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भाजपा के लिए राम मंदिर चुनावी मुददा कतई नहीं है और ना ही यह मुद्दा बीजेपी के लिए कभी चुनावी मुद्दा रहा है। राम मंदिर भाजपा और हिंदुओं की अस्था का प्रतीक है। भाजपा की मंदिर में आस्था है लेकिन यह चुनावी मुद्दा कतई नहीं होगा। विरोधी दल ही आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पूरे देश में विकास कर रही है। इसी वजह से हाल के चुनाव में चार राज्यों में भाजपा की सरकार बनीं।
पार्टी सांसद, विधायकों और संगठन के लोगों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि सपा सरकार की असफल योजनाओं का जनता के बीच प्रचार करें और बसपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल रणनीति बनाएं। कानपुर में पानी के साथ-साथ बिजली की समस्या के लिए समाजवादी पार्टी जिम्मेदार है। भाजपा इन मुद्दों पर आंदोलन करेगी।